Saturday 9 July 2016

लहरो से पेड़ो तक
जगंलो से घरो तक
हवाओ से दीवारो तक
पलता रहा हू
सदियो का पाप कटता नहि
अंतरतम जाने को वयाकुल प्राणो को
फिर ये दुनियावी जरुरते बाहर धकेलती
बाहर जाते असंयम ओ त्रसना को
अंतर की पुकार का पहरा
चोखट पर खड़े नृसिंह कि तरह
सदैव वध किये जाने को नियत
यही है जिन्दगी न इस पार
न उस पार
इक बूंद है,
कुछ क्षणो का व्यापार

No comments:

Post a Comment